टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के आदेश पर शुक्रवार को टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान, अंचल अधिकारी अजय चौधरी, बीसी जितेंद्र मंडल एवं स्थानीय मुखिया उमेश कुमार यादव पंचायत समिति सदस्य हामिद आलम वार्ड सदस्य जमुना प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत के लोधाबाड़ी आदिवासी गांव का दौरा किया। मालूम हो कि आदिवासी गाँव के लोग आज भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है।
न्यूज लेमनचूस में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने गांव का सर्वे करने का आदेश दिया है। इसी को लेकर बीडीओ गन्नौर पासवान ने आदिवासी गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना और लोगों की समस्या जल्द ही समाधान करने की बात कही है। गांव तक जाने के लिए कलवर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं गांव में पक्की सड़क नहीं है।बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद आदिवासी गांव का निरीक्षण किया गया।यहाँ के लोगों की समस्याओं का जल्द ही निष्पादन किया जाएगा।
गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, गांव जाने के लिए पक्की सड़क, गांव में आज भी बांस के खंभे के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उसको दरुस्त किया जाएगा। सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं,सभी लाभकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिया जाएगा। किशनगंज डीएम तुषार सिंगल ने स्थानीय प्रशासन से गांव की रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद टेढ़ागाछ प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि को लेकर आदिवासी टोला के एक-एक आदमी से मिलकर लोगों की समस्या सुनी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव में बच्चों के लिए पढ़ने के लिए विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, 4 से 5 किलोमीटर दूर रास्ता तय कर बच्चों को विद्यालय भेजना पड़ता है। बरसात के समय में ध्वस्त कलवर्ट होकर आवागमन बाधित रहता है। सड़क पर जल जमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है।
जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव में पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है।बीडीओ ने बताया कि सभी समस्या का समाधान किया जाएगा। नल जल से जुड़े संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया है। बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया आदिवासी गाँव के लोगों को हर तरह की सुविध देने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय मुखिया को ध्वस्त कलवर्ट के एप्रोच में मिट्टी देने का निर्देश किया गया है।