किशनगंज /प्रतिनिधि
वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज(बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर को खेल भवन में किया जा रहा है। खेल भवन में प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, विधायक किशनगंज इजहारुल हुसैन एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम के द्वारा बताया गया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बता दे की प्रतियोगिता का आयोजन 24- 26 नवंबर तक खेल भवन – सह – व्यायामशाला में हो रहा है। मालूम हो की प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14,अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में होगी। सभी आयु वर्ग में 33 जिला से लगभग 250 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। जिला में आगंतुक प्रतिभागियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था खेल भवन पर ही है।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर डीएम ने सराहना करते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु उत्साहित किया।उन्होंने प्रतिभागियों से उनके चेस टेबल पर जाकर वार्ता भी की। मौके पर विधायक ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन उत्कृष्ट ढंग से किए जाने पर सराहना की।
वही डीएम तुषार सिंगला ने खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था का जायजा भी लिया।जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा जिला शतरंज संघ के प्रतिनिधि के खेल आयोजन में सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने चयनकर्त्ता/तकनीकी टीम के बारे में भी जानकारी ली।
बता दें कि डीएम तथा अन्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत पौधा देकर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने किया।तत्पश्चात बिहार गीत का वादन व स्वागत गीत गायन बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डीएम ने चेस बोर्ड पर एक चाल देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।