पांजीपाड़ा प्रधान मो राही की हत्या के मामले में दस दिनों के पुलिस रिमांड पर है मुस्तफा
बिहार बंगाल में हत्या और रंगदारी के कई मामले है दर्ज
शातिर बदमाश मुस्तफा का बंगाल पुलिस ने आज पांजी पाड़ा में जुलूस निकाला ।नंगे पांव
कमर में रस्सी बांध कर कड़ी सुरक्षा घेरे में मुस्तफा का जुलूस निकाला गया ।पुलिस ने सरे बाजार जुलूस निकाल कर मुस्तफा के हालत को पतली कर दिया है।यह नजारा देखकर राहगीर हैरान रह गए। पुलिस ने मुस्तफा के इस जुलूस के जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया की अपराधी चाहे कोई भी उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दे की पुलिस ने मुस्तफा के गुरुर को तोड़ दिया है।
गौरतलब हो की पांजी पाड़ा प्रधान मो राही की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुस्तफा दस दिनों के पुलिस अभिरक्षा में है ।गौरतलब हो की सितंबर महीने में प्रधान राही की हत्या के बाद से वो फरार था जिसके बाद बीते सोमवार गुलाम मुस्तफा को दो अन्य साथियों के साथ झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया था।
वही आज जब उसका जुलूस निकला तो राष्ट्रीय उच्य पथ के दोनो तरफ लोगो की भीड़ जुट गई और लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना से मुस्तफा को कड़ी सुरक्षा के बीच घटना स्थल पर ले जाया गया जहा पुलिस ने घटनास्थल को फिर से खंगाला और सीन को रीक्रिएट किया है।ताकि प्रधान मो राही की हत्या के गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। बताते चले की मुस्तफा जिसकी कभी दालखोला से लेकर सिलीगुड़ी तक तूती बोला करती थी पर हत्या ,रंगदारी सहित कई मामले बिहार और बंगाल में दर्ज है।
सूत्रों की माने तो इंट्री के अवैध कारोबार से इसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है ।पुलिस अभिरक्षा में मुस्तफा द्वारा कई चौकाने वाले खुलासे किए जाने की संभावना जताई जा रही है।नंगे पांव ,कमर में रस्सी ,हाफ पैंट में निकाली गई जुलूस से मुस्तफा की सारी हेकड़ी निकल चुकी है। वही पुलिस के इस कारवाई की लोग प्रसंसा करते देखे गए ।