कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित तेघरिया गांव में राजस्व विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी रवि रंजन कुमार ने शिविर में भूमि दाताओं को भू लगान,जमाबंदी,आधार सीडिंग समेत भूमि से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज भूमि विवाद का असल कारण भू धारियों को जानकारी का अभाव है। जानकारी के अभाव में लोग आपस में लड़ बैठते हैं। वहीं शिविर में करीब सौ भू धारियों का आधार से जमाबंदी का लिंक किया गया।साथ ही नौ हजार 50 रुपये की लगान वसूली की गई। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी के सहायक आजाद हुसैन व अन्य मौजूद थे।
Post Views: 873