नशे के खिलाफ दौड़ा किशनगंज,नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम तुषार सिंगला और एसपी इनामुल हक मेंगनु ने किया मैराथन का शुभारंभ ।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

किशनगंज में गुरुवार को नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मालूम हो की खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्लाह खान स्टेडियम से डीएम तुषार सिंगला और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर मैराथन को रवाना किया ।दौड़ को लेकर प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया।

पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ में 14 वर्ष से अधिक पुरुष और महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।बता दे की खगड़ा स्टेडियम से शुरू हुआ मैराथन दौड़ बस स्टैंड ,डे मार्केट ,रूईधासा होते हुए पुनः खगड़ा स्टेडियम में समाप्त हुआ। वही प्रथम तीन विजेता प्रतिभागी (महिला और पुरुष कोटि) को डीएम और एसपी ने पुरस्कृत किया ।

मालूम हो की प्रथम विजेता को पांच हजार ,द्वितीय को तीन हजार एवं तृतीय को दो हजार रूपये पुरस्कार प्रदान किया गया।इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने जिले वासियों से नशे से दूरी बनाने की अपील की ।उन्होंने कहा की नशे के सौदागरों पर हमारी नजर है साथ ही नशे का दुष्प्रभाव जिन स्थानों पर अधिक है वैसे स्थानों पर अभियान चला कर कारवाई की जाएगी ।वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने युवाओं में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर करते हुए संयमित जीवन जीने की अपील की  दौड़ में सफल विजेता प्रतिभागी काफी प्रसन्न दिखे ।

नशे के खिलाफ दौड़ा किशनगंज,नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन का हुआ आयोजन