टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है।जिसको प्रशासनिक तौर पर पूजा से पूर्व की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है।इस दौरान गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड विकास अधिकारी गन्नौर पासवान, अंचल अधिकारी अजय चौधरी, थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान चिल्हनियां पंचायत, डाकपोखर, मटियारी, झुनकी मुशहरा, हाटगांव,भोरहा आदि पंचायत स्थित विभिन्न जलाशय व नदी किनारे तैयार किये जा रहे छठ घाटों का जायजा लिया गया।इस अवसर पर चिल्हनियां पंचायत के मुखिया मुफतलाल ऋषिदेव, पूर्व उपमुखिया आनंद ठाकुर, शंभू कुमार ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गौरी शंकर, पंचायत समिति सदस्य निखिल कुमार, मुखिया अतहतर तसनिफ, मुखिया अबू बकर, वार्ड सदस्य गोविंद तिवारी ,विजय कुमार शाह, चंदेश्वर प्रसाद शाह पंचायत सचिव बालकृष्ण पासवान ,अमीरुल आलम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व पूजा कमेटी के लोग शामिल थे।
सीओ अजय चौधरी ने बताया छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों के लिए गोताखोर की व्यवस्था की गई है।छठ घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया गहरी पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए नदी एवं तालाब में बैरिकेडिंग किया जाएगा।