छठ घाटों की साफ- सफाई में जुटे स्वच्छता कर्मी,जनमानस को स्वच्छता के प्रति कर रहें जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आगाज भक्तिमय माहौल में हो चुका है।पर्व की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाए के साथ शुरू हो जाएगा।छठ पर स्वच्छता और पवित्रता का काफी महत्व होता है।इसी कड़ी के तहत लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को पोठिया प्रखण्ड के नवकट्टा पंचायत स्थित चना नदी छठ घाट पर स्वच्छता कर्मी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।साथ ही जनमानस को जागरूक भी किया जा हैं।

गुरुवार को चना नदी छठ घाट पर स्वच्छता पर्यवेक्षक लक्ष्मी मिश्रा की देख रेख में स्वच्छता कर्मी अमर मलिक सहित स्वच्छता कर्मियों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई शुरू की गई।यूं तो महापर्व की शुरुआत शुक्रवार (आज)नहाय-खाय के साथ होगा।लेकिन प्रखंड भर में दीपावली के बाद से ही वातावरण भक्तिमय होने लगा है।वहीं छठ पूजा करने वाले व्रती तैयारियों को लेकर खरीदारी शुरू कर दी है।पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है।बताते चलें कि चार दिवसीय महापर्व का आगाज शुक्रवार से हो रहा है।शुक्रवार (आज) नहाय-खाय है।

छठ घाटों की साफ- सफाई में जुटे स्वच्छता कर्मी,जनमानस को स्वच्छता के प्रति कर रहें जागरूक