गांव वालो ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा।जांच में जुटी पुलिस
किशनगंज जिले में तंत्र मंत्र करने के आरोप में एक आदिवासी बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ।घटना बेलुआ पंचायत अंतर्गत सालकी आदिवासी टोला का है। मृतक की पहचान बुद्धु उराव के रूप में हुई है ।स्थानीय सरपंच ने बताया की गांव वाले अक्सर किसी अनहोनी घटना के बाद मृतक के ऊपर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते थे जिसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई थी और लोगो को समझाया गया था की इस तरह कोई बात नही है ।
बावजूद इसके बुधवार की देर रात गांव वालो ने उनकी पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। मारपीट की घटना में मृतक के बेटे सहित परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए है। मृतक की बेटी ने बताया की अनिमा देवी नाम की महिला ने गांव वालो को भड़का दिया की ये लोग ओझा गुनी करते है जिसके बाद पूरे गांव वालो ने हम सभी का हाथ पैर बांध दिया और लाठी डंडे से पिटाई की गई जिससे उनके पिता की मौत हो गई ।
वही मृतक के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबध में पीड़ित परिजनों से उन्होंने जानकारी ली एवं विधि सम्मत कारवाई का भरोसा दिया गया है।