किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी बीडीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा),सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत विभिन्न योजनाओं के अभियंता/ पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रखण्ड समन्वयन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को स्वच्छता एवं आवास निर्माण संबंधी योजना की प्रगति का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता मनरेगा को मनरेगा के विभिन्न आयामों में अपेक्षित प्रगति करने का निदेश दिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सहायता राशि से लाभूकों का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले लाभूकों से आवास पूर्ण करने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया। स्वच्छता योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण करने का निदेश दिया गया। साथ ही, पंचायत के लाभूको से नियमित रूप से उपयोगिता शुल्क वसूल करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड का वार्षिक कार्य योजना बनाने समेत पंचायतों में किए गए कार्य, पौधारोपण की आवश्यकता का आकलन,कार्यरत सभी योजनाओं का पिछले 5 वर्षो का आंकड़ा संग्रहण, सात बिंदुओं पर रजिस्टर को अपडेट करने का निर्देश दिया गया। हर प्रखण्ड में दो से तीन जगह चिन्हित करके स्टे रूम बनवाने का निदेश दिया गया।
बैठक में आवास योजना की समीक्षा के क्रम में ग्रामीण आवास योजना में निर्मित आवासो पर विभागीय लोगो तथा योजना का नाम अंकित करवाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में स्वच्छता अभियान अंतर्गत बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में सम्पूर्ण अच्छादन के लिए शैचालय निर्माण विशेष अभियान 02/11/2023 से 30/12/2023 तक हो रहा है,प्रथम चरण में 2 नवंबर से 7 नवंबर तक छूटे हुए शैचालय और नए शैचालय का निर्माण होगा।
द्वितीय चरण में 8 नवंबर से 30 नवंबर तक उक्त सूची तैयार कर,आवेदन प्राप्ति का शिविर, जियो टैगिंग करना निर्धारित है। तृतीय चरण में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लाभुक द्वारा नये शैचालय का स्वनिर्माण और लाभार्थी का भुगतान होगा।
बैठक में डीएम के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का धरातल पर लाने हेतु डीआरडीए के सभी ग्रामीण कार्य के संलग्न कर्मी को रूलर एरिया में ड्यूटी करने का निदेश दिया गया।
साप्ताहिक या मासिक रूप से एक दिन मुखिया के साथ बैठक करके स्थानीय लोगो की भागीदारी बढ़ाकर काम करवाने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए,जिला पशुपालन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित थे।