किशनगंज /सागर चन्द्रा
मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ममता कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को अपनी 10 सुत्री मांगों को लेकर दर्जनों ममता कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की।
तत्पश्चात सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि सूबे की ममता कार्यकर्ता पूर्व बकाये प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान करने, सरकारी सेवक घोषित करने, 26 हजार रुपये न्युनतम वैधानिक पारिश्रमिक का भुगतान करने, सेवानिवृत्त उपरांत सेवांत लाभ उपलब्ध कराने जैसी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं।
Post Views: 596