किशनगंज :डीएम ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण, कर्मियो की उपस्थिति व शहर भ्रमण कर नगर निकाय क्षेत्र की साफ – सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शहर में खाली पड़े भूमि को चिन्हित कर उनका सौंदर्यीकरण का निर्देश,प्रवासी पक्षी के लिए क्षेत्र चिन्हित करने का भी दिया निर्देश

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी ,किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद,किशनगंज कार्यालय का निरीक्षण पूर्वाह्न में किया गया। तत्पश्चात किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण कर शहर की साफ सफाई,सौंदर्यीकरण व मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
डीएम के द्वारा कार्यालय के निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यालय कर्मियो की उपस्थिति,साफ सफाई, कार्यालय कार्य संस्कृति और आम नागरिकों की सुविधा/ व्यवस्था को देखा गया।


मालूम हो कि नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में जिलाधिकारी तुषार सिंगला पूर्वाह्न में पहुंचे। तत्समय कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजी, कर्मियो की उपस्थिति,आरटीपीएस काउंटर,नगर निकाय के बैठक समेत अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण कर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार से जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी ,अररिया/किशनगंज भी उपस्थित रहीं। पर्यावरण और नगर परिषद की संयुक्त समीक्षा में डीएम ने जिला में प्रवासी पक्षी के आकर्षण को बढ़ावा देने हेतु इंपोर्टेंट बर्ड एरिया विकसित करने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है।

साथ ही ,रेलवे स्टेशन के खाली जमीन पर सौंदर्यीकरण हेतु पार्क विकसित करने की योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। वन प्रमंडल को जिलांतर्गत वन क्षेत्र यथा चिचौरा वन, लोहागाड़ा आदि के रख रखाव का निर्देश दिया गया।


शहर की सफाई, सौंदर्यीकरण,मुख्य चौराहों पर पार्किंग,यातायात, पार्कों का रख रखाव की अद्यतन जानकारी हेतु नगर निकाय क्षेत्र का डीएम ने भ्रमण किया। मुख्य रूप से पश्चिमपाल्ली,सुभाषपाली,गांधी चौक, डे मार्केट का डीएम ने जायजा लिया। साथ ही , बुद्धा शांति पार्क और कारगिल पार्क का निरीक्षण कर इसके जीर्णोधार व रख रखाव को लेकर निर्देश दिए गए। कारगिल पार्क के संबंध में जानकारी दी गई कि पार्क मूल रूप से डिफेंस (भारत सरकार)की परिसंपत्ति है,इस पर डीएम ने नगर परिषद और पर्यावरण विभाग को निर्देश दिया कि रक्षा विभाग के कार्यालय से समन्वय स्थापित कर पार्क को चालू करवाएं।

इसी प्रकार शांति पार्क के रख रखाव और सौंदर्यीकरण हेतु निर्देश दिया गया। शहर के मुख्य चौक चौराहों पर साइनेज लगवाने तथा गांधी चौक पर लोगो की मांग पर गांधी मूर्ति अधिष्ठापन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि जिलांतर्गत सभी कार्यालयों में आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और जिलाधिकारी के द्वारा लगातार कार्यालय कार्यों की समीक्षा करने के साथ सरप्राइज़ विजिट किया जा रहा है। किशनगंज शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण तथा नागरिक सुविधा के लेकर डीएम काफी सख्त दिखे।

किशनगंज :डीएम ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण, कर्मियो की उपस्थिति व शहर भ्रमण कर नगर निकाय क्षेत्र की साफ – सफाई व्यवस्था का लिया जायजा