किशनगंज /सागर चन्द्रा
आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर शुक्रवार को सदर पुलिस के द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।साथ ही शहर से सटे बंगाल सीमा पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।शहर के डेमार्केट, केलटेक्स चौक, पश्चिम पाली चौक,एमजीएम रोड, रामपुर मध् निषेध चेकपोस्ट के अलावे ब्लॉक चौक, गांधी चौक, लहरा चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को समझाया भी जा रहा था।पुलिस के द्वारा यह कहा जा रहा था कि केवल पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए भी हेलमेट लगाएं।इस दौरान वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की गयी।वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।कई वाहन चालक दूर से ही अपना रास्ता बदल रहे थे।
डेमार्केट में अवर निरीक्षक शहनवाज खान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।जिसमें कुल 10 वाहनों को संदिग्ध पाए जाने पर जांच के लिए थाना भेजा गया। विशेष रूप से वाहनों के डिक्की की जांच की जा रही थी।पल्सर, अपाची बाइक पर पुलिस की विशेष नजर थी।किसी के संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ के लिए थाना लाया जा रहा था।वाहन चेकिंग अभियान लगभग तीन घण्टे तक चला।