Search
Close this search box.

किशनगंज :जेडीयू के द्वारा आभार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जाति आधारित जनगणना करवाए जाने पर नेताओ ने सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /जियाउर रहमान खान 

निर्माणाधीन जदयू जिला कार्यालय में आज जेडीयू के द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जाति आधारित जनगणना करवाए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार का नेताओ ने आभार जताया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, प्रमुख लड्डन खान, जदयू नेता लियाकत अंसारी सहित सैंकड़ों पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने इस मौके पर कहा कि    बिहार में जाति आधारित गणना कराने हेतु बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से मांग की गई। जब जाति आधारित गणना का काम शुरू हुआ तो भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े लोगों ने साज़िश कर पटना उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर कर इसे रूकवाने की साज़िश की। यहां पर कामयाबी नहीं मिली तो इन लोगों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर इसे रूकवाने की साज़िश की।

वहां पर पर भी भाजपा और उससे जुड़े लोगों को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा की  मुख्यमंत्री की जितनी सराहना की जाए वह कम है। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने  कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा जाति आधारित गणना कराने का बिहार में एतिहासिक कार्य किया गया है।आज पूरे देश सहित दूसरे राज्यों में भी जाति आधारित गणना कराने की मांग उठ रही है।और पूरे देश से इस एतिहासिक कार्य को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई मिल रही है।


उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार जैसे एक बीमारू राज्य को आज देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बना दिया है।वही कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरजोर तरीके से जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से 2024 में उम्मीदवार बनाने की मांग उठी।जिस पर मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि मैं आपके भावनाओं का सम्मान करता हूं और मैं  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को आपकी भावनाओं से अवगत करवाने का कार्य करूंगा।कार्यक्रम में मसूद आलम ,जानकी सिन्हा,बलराम दास ,अब्दुल बारी उर्फ चांद ,बुलंद अख्तर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

किशनगंज :जेडीयू के द्वारा आभार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जाति आधारित जनगणना करवाए जाने पर नेताओ ने सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार

× How can I help you?