सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट दो वर्षों से बनी है शोभा की वस्तु

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

बिजली की समस्या से उबरने के लिए सोलर लाइट पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अटल ज्योति योजना के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इसी योजना के अंतर्गत सांसद डॉ मोहम्मद जावेद द्वारा ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के विभिन्न गांवों को रात के अंधेरे में जगमग करने के लिए अटल ज्योति योजना के तहत सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी।

लेकिन हाल यह है कि एक से दो महीनों में ही योजना के तहत लगाई गई इन सोलर लाइटों में से कई ने अंधेरे से लड़ने की ताकत खो दी है तो कई जगहों पर लगी सोलर लाइट दो-तीन दिन प्रकाश देने के बाद से ही बंद पड़ी है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से यह योजना स्वीकृत है। ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) को ज्योति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। जिला योजना कार्यालय ने इसे धरातल पर अंजाम दिया था।

इस योजना के तहत सोलर लाइट लगवाने पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं। योजना के प्रावधानों के अनुसार 25 प्रतिशत राशि सांसद निधि से भी खर्च किए गए थे। वही अब इस योजना के तहत लगाई गई सौर ऊर्जा सोलर लाइटों से प्रकाश नहीं मिल रहा है तो स्थानीय ग्रामीण इस सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगांव पंचायत के उत्क्रमित उच्च सह मध्य विद्यालय के सामने इस योजना के तहत लगाई गई स्ट्रीट लाइट सिर्फ दो से तीन दिन रोशनी देने के बाद से ही करीब डेढ़ से दो सालों से बंद पड़ा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट सड़क के टी-पॉइंट एवं मंदिर के समक्ष लगने से रात्रि के समय दो से तीन दिन राहगीरों एवं रात के अंधेरे में मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हुई। हालांकि उसके बाद से ही इस लाइट ने प्रकाश देना बंद कर दिया था। और आज करीब डेढ़ से दो सालों से यूं ही बंद पड़ा है। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि पूछताछ और शिकायत के लिए स्ट्रीट लाइट में लगे बोर्ड में दिए गए टोल फ्री नंबर पर कई बार फोन कर इसे ठीक करने को लेकर सूचना दी गई है। परंतु वहां से दो साल बीतने के बाद भी अब तक सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।

सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट दो वर्षों से बनी है शोभा की वस्तु