घनिफुलसरा से चैनपुर महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क व कलवर्ट ध्वस्त ,आवागमन बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित घनिफुलसरा से चैनपुर महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क व कलवर्ट विगत महीनों में आई बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया है।जिससे इस होकर आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि 2020 से ही इस सड़क का निर्माण हो रहा है,लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण संवेदक अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। जिसके कारण ध्वस्त सड़क होकर आवागमन बाधित है।

पैदल व बाइक सवार राहगीर किसी तरह से आवाजाही करते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सुधि लेने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने बताया निर्माणाधीन सड़क के एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है।जिसके कारण निर्माणाधीन सड़क का कलवर्ट भी बाढ़ में ध्वस्त हो गया।विगत तीन वर्षों से सड़क निर्माण कार्य हो रही है फिरभी अबतक सड़क में बेडमिशाली होने के बाद से कार्य स्थगित है।ग्रामीणों ने बताया यहाँ पिछले वर्ष भी बाढ़ के कारण सड़क ध्वस्त हो गयी थी।

जिसमें मिट्टी भरकर आवागमन चालू किया गया था।फिर इस वर्ष भी बाढ़ में नवनिर्मित कलवर्ट व सड़क ध्वस्त हो गई है।गौरतलब है कि टेढ़ागाछ प्रखंड में चिल्हनियां पंचायत स्थित 15 नंबर वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।जहाँ हर वर्ष बाढ़ से काफी क्षति होती है।फिर भी स्थानीय प्रशासन यहाँ सड़क यातायात को लेकर संवेदनशील नहीं है।एक बार सड़क ध्वस्त होने से वर्षो तक आवागमन बाधित रहता है।

यहाँ के लोगों की मूलभूत समस्या का समाधान होते नहीं दिख रहा है।लोग आवागमन को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं।यहाँ तक कि आपदा की घड़ी में भी यहाँ किसी सांसद या विधायक अवाम की समस्या से रूबरू नहीं होना चाहते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द निर्माणाधीन सड़क की मरम्मती करने की गुहार लगाई है। हालात यह है कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित चैनपुर महादलित टोला तक जाने वाली सड़क हर साल कट जाती है।

जिसके कारण बरसात भर इस सड़क से दर्जनों गाँव का आवागमन ठप हो जाता है।फिर भी यहाँ स्थाई रूप से कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है फिर भी यहाँ आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हो रही है।

यहाँ जबतक आरसीसी पुल का निर्माण नहीं होगा तबतक यहाँ के लोगों की समस्या जस की तस रहेगी। ज्ञात हो कि सड़क से संपर्क भंग होने से यहाँ की लगभग 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है। घनिफुलसरा चैनपुर में सड़क टूटने से प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गाँव में बेतबाड़ी,बभनगामा, पंखाबाड़ी,चिल्हनियां, धुमगढ़, कलियागंज, खजुरबाड़ी, दुर्गापुर बनगामा, हवाकोल,गम्हरिया,देवरी,दुर्गापुर, मियांपुर, आमगाछी, मालद्वार, पलासी सहित सिकटी,पलासी व जोकीहाट प्रखंड तक के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

घनिफुलसरा से चैनपुर महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क व कलवर्ट ध्वस्त ,आवागमन बाधित