किशनगंज/ दिघलबैंक/ प्रतिनिधि
12 वीं वाहिनी एसएसबी की विभिन्न कंपनीयों के जवानों ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर ई कंपनी सिंघीमारी और उसकी सीमा चौकी मंदिरटोला,कोढ़ोबाड़ी में सहायक कमांडेट प्रिय रंजन चकमा के नेतृत्व में फोदार फसला, लोहागाड़ा आदि जगहों पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जबकि बी कंपनी कंचनबाड़ी में निरीक्षक गोपाल प्रसाद के अगवाई में अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर माटी संग्रह किया। इस दौरान सभी जगहों पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बल के जवान एवं ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगे झंडे को लेकर सभी को जागरूक किया।
Post Views: 837