पूर्णिया /प्रतिनिधि
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है।ताजा मामला अररिया जिले का है जहा पशुपालक द्वारा सडक से भैस को हटाने में विलम्ब होने पर पशुपालक को गोली मार दी गई। बता दे की अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के एक पशुपालक ललित यादव को अपराधियो ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने सड़क से अपने भैस को हटाने में लेट कर दिया। जिसपर बाइक सवार अपराधियो ने उसे गोली मार दी।
अररिया में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पूर्णियाँ रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान पशुपालक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने आवश्यक कारवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।वही अपराधी भी मृतक के गाँव नरपतगंज मधुरा पुर के ही बताए जा रहे है।