मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए दिघलबैंक के पथरघट्टी पंचायत भवन में बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /दिघलबैंक/प्रतिनिधि

आगामी अक्टूबर माह में होने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफलता के लिए पथरघट्टी पंचायत भवन में आशा, सेविका एवं वार्ड मेंबरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे सत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सभी से आग्रह किया गया। पंचायत में कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सघन रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाना है।

टीकाकरण शत प्रतिशत हो इसके लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समुदाय में जाकर बैठक करने एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर भ्रमण एवं सामुदायिक बैठकों का आयोजन करने के लिए कहा गया। इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के वार्ड मेंबर, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा मौजूद रही।

मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए दिघलबैंक के पथरघट्टी पंचायत भवन में बैठक का किया गया आयोजन