किशनगंज:जिले में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा के तहत बनाया जायेगा गोल्डन कार्ड–जिलाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


-17 सितम्बर व 2 अक्टूबर तक वसुधा केंद्र में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड


-कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा , दिए गए निर्देश

किशनगंज :जिले में आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: अभियान के तहत जिले में प्रचार प्रसार कर पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन कर  गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा।


मालूम हो कि जिले में वर्ष 2011 के जनगणना  के अनुसार कुल 2,17,430 परिवारों को गोल्डन कार्ड देने का लक्ष्य है। वर्तमान में कुल 83,159  परिवारों को गोल्डन ई. कार्ड बनाया जा चुका है।


जिलाधिकारी ने सभी किशनगंज वासियों से गोल्डन ई. कार्ड  बनवाने की अपील की है –


जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘आयुष्मान भव:’ अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है। जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है। यह अभूतपूर्व पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता पर आधारित व स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का प्रतीक है। वहीं जिले में आयुष्मान भव: कार्यक्रम  में शेष बचे  ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड पंचायत में शिविर लगाकर सीएससी संचालकों  की सहायता से निःशुल्क बनाया जायेगा । प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है। इसलिए आप सभी जिलेवासी से अपील है कि इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेले:  आयुष्मान सभा का  आयोजन  किया जायेगा-


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दिशा निर्देश के आलोक में यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान लागू किया जाएगा। यह पूरे राष्ट्र और पूरे समाज के दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह सरकारी क्षेत्रों, नागरिक समाज संगठनों और समुदायों को एक सामान्य मिशन के तहत एकजुट करता है। ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी असमानता के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। आयुष्मान भव: अभियान स्वास्थ्य विभाग, अन्य सरकारी विभागों और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निर्वाचित निकायों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों द्वारा चलाया गया एक सहयोगी प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य भौगोलिक बाधाओं को पार करते हुए हर गांव और शहर में व्यापक स्वास्थ्य सेवा कवरेज का विस्तार करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।

किशनगंज:जिले में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा के तहत बनाया जायेगा गोल्डन कार्ड–जिलाधिकारी