किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत भाटाबारी पंचायत के बांसबाड़ी हाट कर्बला मैदान में कर्पुरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जनता दल यूनाइटेड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री शीला मंडल, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री सह माननीय रूपैली विधायक बीमा भारती, बरारी विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,अलीम अंसारी,प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, बहादुरगंज विधानसभा जदयू संगठन प्रभारी शगुफ्ता अजीम, किशनगंज विधानसभा प्रभारी मोजीबुर रहमान, कोचाधामन-विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार, उस्मान अंसारी मौजूद रहे।सांसद दिलेश्वर कामत ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार देश के एक मात्र नेता हैं जो जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर बिहार जैसे बीमारू राज्य को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। बिहार के सभी लोगों एवं जदयू कार्यकर्ताओं की चाहत कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने।अगर ऐसा होता है तो वो बिहार को बहुत ऊंचाईयों तक ले जाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम को मंत्री श्रीमती शीला मंडल, सांसद श्री दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री सह रूपौली विधायक श्रीमती बीमा भारती, विधायक बरारी विजय सिंह निषाद, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,अलीम अंसारी , करणलाल गणेश सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, शाहिद आलम, दानिश एकबाल, नजरूल हक, हाफिज अंसार आलम, मुखिया ज़ैद, मुखिया प्रतिनिधि मिसकात आलम, सरफराज अकरम, जदयू छात्र जदयू जिलाध्यक्ष एडवोकेट इंतेशार आलम, अनीसुर रहमान, जियाउर रहमान,अजमत, तौकीर आलम, जमील अहमद, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष बंटी सिंहा,अजीत चौबे, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व मुखिया हसनैन आलम, मुखिया प्रतिनिधि रेहान आलम,मिंटू, तबरेज आलम, मुनाजिर आलम, नौशाद आलम,उप प्रमुख समदानी बेगम,मोजीब आलम, इंतेशार आलम, बहाउद्दीन नौबहार,अयाज अहमद, इन्जिनियर सुभाष सिंह ,अहमद रेजा , साहेब बाबू, सरपंच मोयस्सर आलम, सरपंच आफाक आलम,राहिल अशर्फी,मिन्हाजुल हसन, रागिब अनवर, अब्दुल मन्नान अंसारी,मोबस्सिर आलम सहित हजारों लोग उपस्थित थे। माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पुरी ठाकुर की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की। तथा लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करणलाल गणेश ने किया जबकि मंच संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में , जदयू बहादुरगंज विधानसभा संगठन प्रभारी शगुफ्ता अजीम,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, जदयू जिला महासचिव डा नजीरूल इस्लाम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम सहित सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा।