किशनगंज /दिघलबैंक/प्रतिनिधि
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह मनाने का मुख्य उद्देश्य समुदाय को पोषण और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है।राष्ट्रीय पोषण माह वर्ष 2018 से मनाया जा रहा है।इसी के तहत इकड़ा पंचायत के केंद्र संख्या 169, इकड़ा मुसहर टोला में महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
वहीं उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और महिलाओ को पोषण शपथ भी दिलाई। इस मौके पर स्वेता कुमारी ने बताया कि गर्भवती के गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ समाज का नीव होता है क्योंकि गर्भवती माता जब स्वस्थ रहेगी तभी एक स्वस्थ बच्चा को जन्म देगी और तभी कुपोषण के चक्र को तोड़ा जा सकता है।
साथ ही साथ उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को कुपोषण से बचने के उपाय सहित इसकी पहचान करना भी बताया ताकि अगर बच्चा कुपोषण की श्रेणी में आ जाए तो इसकी जल्द से जल्द पहचान कर किशनगंज स्थित एनआरसी केंद्र रेफर किया जा सके। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी सहायिका वीणा देवी पूर्व वार्ड सदस्य सहित दर्जनों महिला एवं बच्चे शामिल थे।