टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवैली पंचायत के लोधाबाड़ी पुल लगभग 22 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है नहीं हो रहा है निर्माण ग्रामीणों में है आक्रोश पूर्व मुखिया नजामुद्दीन ने बताया कि 2001 में पुल का उद्घाटन हुआ था, लेकिन नदी का कटाव के चलते पुल का एप्रोच पूर्वी छोर से कटकर नदी में विलीन हो गया और यह पुल बेकार हो गया।
सड़क एवं पुल का संपर्क टूट गया।जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया।लेकिन पुल अभी भी अपने जगह पर ही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल आसपास के चार प्रखंड के लोगों के लिए उपयोगी है।यहाँ के चार पंचायतों को सड़क से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पुल जीर्णोद्धार का बॉट जोह रहा है।पुल दुरुस्त नहीं रहने के कारण प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बरसात के समय में प्रखंड मुख्यालय 20 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने माननीय सांसद माननीय विधायक से पुल निर्माण करने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अगर पुल का निर्माण नहीं किया गया तो वे लोग किसी भी सांसद किसी भी विधायक को वोट नहीं देंगे।
स्थानीय लोगों का एक ही मांग है पुल नहीं तो वोट नहीं। इस दौरान
धवैली पंचायत के पूर्व मुखिया नजामुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जैनुद्दीन, मोहम्मद जफर, मोहम्मद मोहसिन आलम, एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।