किशनगंज :सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की हुई मौत जबकि तीन युवक घायल ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


घायलों को सिलीगुड़ी किया गया रेफर


किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज से सटे बंगाल के धर्मपुर में
सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया है। मालूम हो कि मृतक युवक टाउन थाना क्षेत्र के निवासी हैं । सड़क हादसे की सूचना जैसे ही शहर वासियों को मिली पूरे शहर में मातम पसर गया। मृतकों की पहचान धरमगंज निवासी सम्राट, और डुमरियाभट्टा निवासी रतन के रूप में की गई है।

वहीं घायल कुंदन व सोनू और ओम सहनी को प्राथमिक इलाज के बाद सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सभी युवक स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर मौज मस्ती करने के लिए बंगाल जा रहे थे। इसी दौरान धरमपुर के समीप चालक ने तेज रफ्तार वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। नतीजतन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर कार धान की खेत में पलट गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से घायल युवाओं को बाहर निकाला।

लेकिन तबतक दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। लोगों ने तीन घायलों को इलाज के लिए लोधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में परिजनों और शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ पड़ा। परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे।पुलिस के द्वारा घटना को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।

किशनगंज :सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की हुई मौत जबकि तीन युवक घायल ,परिजनों में मचा कोहराम