किशनगंज /प्रतिनिधि
मेरा देश मेरा माटी अभियान में देशवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। मालूम हो की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान में सभी वर्गो की भागेदारी हो रही है ।उसी क्रम में किशनगंज में रहने वाले किन्नर समाज के लोगो ने अमृत वाटिका में 100 कलश भेजने का संकल्प लिया है ।शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के दौरान ठाकुरबाड़ी वार्ड संख्या 7 में भाजपा जिला अध्यक्ष की अगुआई में टीम ने किन्नर समाज के लोगो को मेरा देश मेरी माटी अभियान की जानकारी दी ।
जहा किन्नर समाज की माला, किन्नर, मधु किन्नर, गीता किन्नर, ललित किन्नर ,पिंकी किन्नर, संजना किन्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और मिट्टी संग्रह कर कलश भेजने का सभी ने संकल्प लिया ।इस मौके पर महामंत्री मनीष सिन्हा ,अरविंद मंडल ,पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, गायत्री देवी, कुसमी देवी, ज्ञानचंद राम, ज्ञानी राम, सिर्फ देवराम , दीनानाथ ,राम चंदन रविदास, विकास मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।