प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बैठकों में लेंगे हिस्सा,अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन सहित इन देशों के नेता बैठक में रहेंगे मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने आवास पर तीन बैठकों में हिस्सा लेंगे ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।उन्होंने ट्वीट कर लिखा की मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुमार जंगनौथ ,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे ।

पीएम मोदी ने कहा की बैठक पड़ोसी देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा। गौरतलब हो की यह पहली बार होगा की 7 लोक कल्याण मार्ग में द्विपक्षीय बैठक होगी इससे पूर्व ऐसी बैठके हैदराबाद हाउस में होती थी ।

फोटो साभार :इंटरनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बैठकों में लेंगे हिस्सा,अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन सहित इन देशों के नेता बैठक में रहेंगे मौजूद