सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया के प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /पोठिया/निशांत साहा

पोठिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बुधवार रात्रि 11 बजे मुरलीवाले के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,प्रखंड के अलावा दूर-दराज से जन्मोत्सव देखने के लिए भक्तों का आगमन माँ दुर्गा के प्रांगण प्रारंभ हो चुका हैं।जन्मोत्सव की तैयारी से पूरा वातावरण भक्तिमय दिख रहा था मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

रंग बिरंगी लाइट देख लोग अभिभूत हो रहे थे।इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,हे नाथ नारायण वासुदेवा के मंत्र से गूंज उठा।पुजारी अभय झा ने कहा कि संतान पर पिता की अपेक्षा माता के गुण-अवगुण का प्रभाव ज्यादा पड़ता है,भगवान का नाम लेने से सभी पापों का नाश हो जाता है।

पर्व पर भगवान का स्मरण लोगों को अवश्य करना चाहिए,भगवान के स्मरण से ही मानव का कल्याण होता है।पूजा समिति के अध्यक्ष कुँवर साह,विकास चौबे,बिट्टू महतो,प्रीतम सिंह,गोपाल झा,शिवम साह,सचिन साह,रोहित महतो,अमर सिंह,समेत कई उत्साही युवक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया के प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी