उत्पाद विभाग की टीम ने 192 लीटर बीयर के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 192 लीटर बीयर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 बीडी 4742 नंबर की हुंडई ऑरा कार को भी जप्त किया है। दरअसल उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना के बाद एस आई अमृत कुमार गुप्ता और डा. सुनील कुमार ने दलबल के साथ चेकपोस्ट पर मोर्चा संभाल लिया। इसी बीच टीम की नजर दालकोला की दिशा से आ रही सफेद रंग की ऑरा कार पर पड़ी। कार को रूकने का इशारा किये जाने पर चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। लेकिन जवानों ने एन एच पर बैरिकेड लगा कर कार को रोक दिया और सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

तलाशी के दौरान कार की डिक्की और सीट के नीचे छिपा कर रखे 500 एम एल के केन बीयर की 16 कार्टून बरामद कर कार सवार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

नयाटोला, हरदा पुर्णिया निवासी आरोपी मिथिलेश कुमार पिता अवधेश प्रसाद सिंह और भुपेश कुमार पिता मनोज कुमार मेहता ने बताया कि इससे पूर्व भी वह कई बार बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले गया है। अवैध कमाई से उसने कार भी खरीद ली।

ताकि तस्करी के धंधे को और अधिक परवान दी जा सके। लेकिन इस बार उनकी किस्मत धोखा दे गई और वे उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए। बहरहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने 192 लीटर बीयर के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल