नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीडीओ को वार्ड सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड वार्ड सदस्य संघ द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस बाबत बारह पंचायतों से धरना में शामिल होने के लिए वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय सुबह 09 बजे से पहुंचना शुरू कर दिया।

प्रखंड कार्यालय टेढ़ागाछ में वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ गन्नौर पासवान को नौ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्यों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।जिसमें टेढ़ागाछ वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष असर जहां ने बताया हमारी मांग सरकार से है।

इस धरना के माध्यम से हमारी मांगों को विभागीय स्तर से बिहार सरकार तक पहुंचाई जाय।उन्होंने कहा कि सरकार सात निश्चय योजना से वार्ड सदस्यों को अलग रखी है,जबकि सात निश्चय योजना के तहत ही गाँव के गलियों में सड़क व नाली निर्माण कार्य किया जाता था, लेकिन अब यह योजना सरकार वार्ड सदस्यों को नहीं दे रही है और गाँव का विकास कार्य बाधित है।मनरेगा में वार्ड सदस्यों का कोई भूमिका नहीं है।

गाँव एवं वार्ड से जुड़े लोगों को रोजगार नहीं मिल रही है।लाभ से वंचित ग्रामवासी वार्ड सदस्यों को विकास कार्य नहीं होने एवं रोजगार नहीं देने का दोषी मान रहें हैं।सरकार जब तक उन्हें सम्मान नहीं देंगी, तबतक उनका सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन चलता रहेगा।

शाम को संघ की ओर से बीडीओ गन्नौर पासवान को ज्ञापन सौपने के साथ ही राज्यव्यापी वार्ड सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इस मौके पर बारह पंचायतों से जुड़े सभी वार्ड सदस्य व अन्य मौजूद थे।

नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन