किशनगंज के पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार के पेंशन से कटेगी राशि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डस्टबिन खरीद घोटाले में पाई गई अनियमितता

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज के पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार डस्टबिन खरीद घोटाले में घिर चुके है ।मालूम हो की बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को सेवानिवृत्ति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आर्थिक दंड दिया है।

विभाग के अनुसार किशनगंज नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार द्वारा डस्टबीन खरीद में भारी अनियमितता पायी गयी है। विभाग ने इस अनियमितता को देखते हुए आरोपी विनोद कुमार के पेंशन से दो साल तक 10 प्रतिशत राशि की कटौती का निर्देश दिया है।

मालूम हो की सामान्य प्रशासन विभाग ने यह निर्णय लिया है। तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी विनोद कुमार ने डस्टबीन खरीद की निविदा में वित्त विभाग द्वारा निर्धारित पैमाने की अनदेखी की थी।गौरतलब हो की अपने पोस्टिंग के दौरान विनोद कुमार काफी चर्चा में रहे थे ।

किशनगंज के पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार के पेंशन से कटेगी राशि