G -20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी,चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। नेताओ की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। मालूम हो की सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए मेहमानो का आगमन शुरू हो चुका है। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में अतिथि ठहरेंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बढ़ा दिया गया है।कई इलाकों में पुलिस के द्वारा गस्ती अभियान भी चलाया गया है। 

वही पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।मालूम हो की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई नेताओं का कल आगमन होगा।मेहमानो के स्वागत के लिए अलग अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।

G -20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी,चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात