कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में मंगलवार को पंच सरपंच संघ कोचाधामन की ओर से अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया।पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मु कासीम की अध्यक्षता में आयोजित धरना में बड़ी संख्या में पंच एवं सरपंच मौजूद थे।
इस अवसर पर पंच एवं सरपंचों ने सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर सरकार से मांग पूरी करने की मांग किया। इस अवसर पर पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मु कासीम ने कहा कि सरकार जहां एक ओर पंचायत को कई अधिकारों से लैस किया है वहीं ग्राम कचहरी इन अधिकारों से वंचित रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी 11 सूत्री मांगें है इसे सरकार पूरी करें। धरना के समापन के बाद पंच सरपंच संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल को सौंपा। इस अवसर पर सरपंच अयुब आलम, मुख्तार आलम,मोयसर आलम समेत कई सरपंच उप सरपंच एवं पंच सदस्य मौजूद थे।