बिहार राज्य पेंसनर समाज की मासिक बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अतिथियों को किया गया सम्मानित

अररिया /बिपुल विश्वास

बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंसनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में की गई जबकि मंच संचालन उपसभापति शिवनरायन दास उर्फ भानू जी तथा मीडिया प्रभारी बिद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

आज के बैठक में अतिथि के रूप में जाने माने साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महेंद्र नारायण पंकज तथा सम्वदिया के प्रधान संपादक मांगन मिश्र मार्तण्ड थे ।शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथियों के साथ साथ सभापति श्री वर्मा सहित अन्य उपस्थित लोगों ने सर्वपल्ली ड़ा राधाकृष्णन के तैल चित्र पर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

देवकला देवी ने स्वागत गीत गाकर आतिथियों का स्वागत किया ।सभापति श्री वर्मा,सचिव मधुसूदन मंडल तथा मदनमोहन मेहता ने क्रमस: साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी ,महेन्द्र नारायण पंकज एवं मांगन मिश्र मार्तण्ड को फूल माला,अंगवस्त्र, रामायण दे कर सम्मानित किया ।वहीं इन्द्रधनुष साहित्य परिषद् के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी के द्वारा अपने कोष से उमेश प्रसाद वर्मा,भोला नाथ झा,सूर्यकांत मिश्रा,लाला कलानंद प्रसाद, मुरलीधर मंडल को शाल बुके दे कर सम्मानित किया ।

भगवती देवी बालिका ऊंच बिद्यालय से सेवानिबृत शिक्षिका एवं कार्यकारणी के सदस्या शान्ति कुमारी ने तीनों अतिथियों के जिवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, हरिशंकर झा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे ।नये सदस्य के रूप में पृथ्वीचन्द दास,नारायण प्रसाद बिश्वास,श्यामा देवी,उर्मिला देवी ने संघ की सदस्यता ग्रहण की ।

अन्त में सभापति श्री वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की गई ।मौके पर उपसभापति शिवनारायाण दास उर्फ भानू ,उपसभापति सच्चिदानंद मेहता,सचिव मधुसूदन मंडल,संयुक्त सचिव सह मीडिय प्रभारी बिद्यानंद पासवान,कोषाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद,शान्ति कुमारी,मदनमोहन मेहता,हरिशंकर झा,दिलीप कुमार अग्रवाल,हरिनारायण रजक,विमल कुमार मंडल,देवकला देवी,खड़ानन्द साह,जगन्नाथ मंडल,भोला महतो,बिश्वनाथ पासवान,मीतलाल यादव,विनोद कुमार तिवारी,उपेन्द्र यादव,देव नारायाण साह,श्यामानंद गोस्वामी,उर्मिला देवी,जयमाला देवी,दयानन्द यादव,रायमंड सोरेन,रूद्रानंद झा,जयराम मंडल,सुरेन्द्र प्रसाद मंडल,अनन्त लाल गुप्ता आदि मौजूद थे ।

बिहार राज्य पेंसनर समाज की मासिक बैठक आयोजित