राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 को,प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

व्यवहार न्यायालय के प्रागंण से 9 सितम्बर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जोड़ने के उद्देश्य से एवं राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा पटना के तत्वावधान में मंगलवार को प्रचार गाड़ी रथ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया ।


इस विशिष्ट अवसर पर उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व सचिव मनीष कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौजूद थे ।


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक ने कहा कि उक्त प्रचार वाहन जिले के समस्त स्थानों का भ्रमण करते हुये जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बतायेगी ।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों व वादों का निष्पादन व जनसामान्य को सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा ।


जिसमें कि वह अपने सभी प्रकार के मामलों आपराधिक शमनीय वाद, धन वसूली मामले एवं बैंक ऋण वसूली वाद , मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण वाद श्रम संबंधी विवाद भू-अधिकरण वाद अन्य विवादी वाद मामलें, इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते है।


इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख संजीव रंजन झा के दिशा निर्देश पर अग्रगणी मुख्य प्रबंधक इंदू शेखर उप मंडल प्रमुख जयशंकर मिश्रा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजन कुमार यादव प्रबंधक संदीप कुमार विजय प्रकाश अन्य सभी सहयोगी मौजूद थे ।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 को,प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना