किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी – सह – नोडल पदाधिकारी – सह – प्रधान जिला गणना पदाधिकारी जाति आधारित गणना, 2022 श्रीकांत शास्त्री द्वारा बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में डाटा इंट्री में प्रगति की समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में वीसी के माध्यम से सभी चार्ज अफसर और वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ की गई। इस बैठक में सभी चार्ज पदाधिकारी, प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
चार्ज से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज करने में प्रगणको को अब कोई तकनीकी समस्या नहीं है। कैंप मोड में डाटा एंट्री चार्ज मुख्यालय में करवाई जा रही है,इसके बाद वाई फाई/मोबाइल डाटा द्वारा सिंक्रोनाइज कराया जा रहा है। विदित हो कि जिलांतर्गत कुल परिवारों की संख्या 496055 है। समीक्षा में सभी 3940 प्रगणक के द्वारा एप पर ऑफलाइन डाटा अंतिम रूप से प्रविष्टि की सूचना प्राप्त हुए,जबकि कुल प्रगणक की संख्या 3956 है। डाटा एंट्री का 96.20% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि डाटा इंट्री में प्रगति संतोषजनक है,परंतु इसे बिजागा एप पर अपलोड करना भी आवश्यक है तभी कार्य पूर्ण माना जाएगा।किशनगंज जिला के सभी 11 चार्ज में गणना से संबंधित आँकड़ों के संकलन का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण होने के पश्चात डाटा इंट्री किया जा रहा है। इन्टरनेट कनेक्टिविटी/स्पीड की कुछ समस्या आयी फिर भी सभी प्रगणक, पर्यवेक्षक तथा चार्ज अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य किया गया,परंतु डाटा सिंक्रोनाइजेशन शत प्रतिशत नहीं होने के कारण एप में डाटा पूर्ण रूप से अपलोड नहीं हो पा रहा है। डाटा इंट्री कार्य को रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा।
डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के डाटा इंट्री कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मालूम हो कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में किशनगंज जिला के सभी चार्ज(ग्रामीण/नगर) में गणना से संबंधित आँकड़ों के संकलन का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण होने के पश्चात संकलित आंकड़ों को सामान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया के अनुसार BIJAGA App के माध्यम से प्रविष्ट एवं डाटा Synchronization किया जा रहा है।
लगभग 42.50% डाटा सिंक्रोनाइज हो चुका है। चार्जवार निर्धारित स्थलों पर शिविर लगाकर डाटा इंट्री का कार्य किया जा रहा है। इन स्थलों पर तकनीकी एवं सहाय्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मोबाइल नेटवर्क, इन्टरनेट कनेक्टिविटी सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है।
डीएम श्री शास्त्री ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण के डाटा इंट्री कार्यों में तकनीकी सहायता हेतु विभिन्न चार्ज में लगभग 100 से अधिक तकनीकी कर्मी/कार्यपालक सहायक तैनात किए गए हैं। डाटा इन्ट्री एवं ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान एवं चार्जों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर आईटी मैनेजर को निर्देश दिए गए है। इनके साथ आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी चार्ज को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि ऐप से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान एवं सहयोग के लिए यदि राज्य स्तर से सम्पर्क/समन्वय आवश्यक हो तो वह ज़िला आईटी प्रबंधक के माध्यम से और आईटी प्रबंधक द्वारा ही किया जाएगा। सभी चार्ज अधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। माइक्रो-प्लान के अनुसार डाटा इंट्री कार्य किया गया है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी डाटा इंट्री कार्य का नियमित अनुश्रवण करेंगे।