9 वी से ही सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कैरियर के मिलेंगे 500 विकल्प ,38000 स्कूलों में रुचि क्षमता के अनुसार जुड़ेंगे बच्चे,जानिए पूरी खबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

* कई कैरियर से जोड़े जाएंगे स्कूली बच्चे

फाइन आर्ट आर्टिस्ट मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट फैशन डिजाइनिंग के तहत दस अलग-अलग कोर्स दिए गए हैं। क्राफ्ट डिजाइनिंग, फिशरीज सहायक हेयर स्टाइलिस्ट, सौंदर्य थैरेपिस्ट , फिटर इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक असेंबल समेत पांच सौ कैरियर विकल्प दिए गए हैं।

स्कूलों में नोडल शिक्षक प्रखंड स्तर पर काउंसलर होंगे नियुक्त ।

डेस्क:पटना में बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल एवं यूनिसेफ के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किशनगंज प्लस टू उच्च विद्यालय सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी शामिल हुई। तीन दिवसीय कार्यशाला से लौटने के पश्चात उन्हीं बताया की कार्यशाला में स्कूल के बच्चों के लिए कैरियर कार्ड बनाया गया है। इसमें विभिन्न में कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गई है। जिला समेत राज्य के 38000 स्कूलों में 9वी से ही रुचि व क्षमता के अनुसार बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया की  कैरियर कार्ड में स्थानीय शब्द, स्थानीय संस्थान, विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय स्तर पर सफल लोगों की कहानी को शामिल किया जा रहा है। कैरियर कार्ड को स्थानीय स्तर पर बनाने के लिए उन्हें शामिल किया गया है। हर स्कूल में नोडल शिक्षक के साथ प्रखंड स्तर पर कैरियर काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी। जिला समेत सुबे के 9223 हाई स्कूल और 29000 अपग्रेड हाई स्कूल में पहले चरण में बच्चों को इससे जोड़ा जा रहा है। दूसरे चरण में मिडिल स्कूल में शुरुआत की जाएगी।

नामांकन संस्थान से लेकर मिलने वाले जॉब की होगी जानकारी: 

कार्यशाला में शामिल जिले की विशेषज्ञा श्रीमती कुमारी गुड्डी ने बताया कि 500 विकल्प की जानकारी देने को कैरियर कार्ड बनाया गया है। एक कार्ड कम से कम दो पेज का है। इसमें संबंधित कोर्स में नामांकन संस्थान से लेकर मिलने वाले जॉब के बारे में जानकारी दी गई है। संबंधित कोर्स को करने के लिए योग्यता प्रवेश मार्ग अपेक्षित आए कहां पड़ेंगे कहां काम करेंगे के साथ ही संबंधित क्षेत्र के व्यक्तियों का उदाहरण भी दिया गया है। विशेषज्ञा श्रीमती कुमारी गुड्डी कहती है कि इसमें अधिकतर कैरियर ऐसे हैं जिससे बच्चे नवी और उसके बाद से जुड़ सकते हैं। नोडल शिक्षक बच्चों की रुचि को देखकर संबंधित कोर्स से उन को जोड़ने का काम करेंगे।

9 वी से ही सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कैरियर के मिलेंगे 500 विकल्प ,38000 स्कूलों में रुचि क्षमता के अनुसार जुड़ेंगे बच्चे,जानिए पूरी खबर