छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड कार्यालय स्थित ललित नारायण सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की चौथी बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, उपप्रमुख संजय यादव सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि के अलावे अधिकांश सदस्य शामिल हुए। काफी गहमागहमी के बीच शुरू हुई इस बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकरी के द्वारा सदन के संचालन में नई व्यवस्था दी गई। जिसके तहत गत बैठक मे लिए गये प्रस्ताव को पढकर सुनाया गया और संबंधित पदाधिकारियों का उस संदर्भ में वक्तव्य लेकर गत बैठक की संपुष्टि की गई, तत्पश्चात नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जनवितरण प्रणाली, मनरेगा, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास, जलजीवन हरियाली मिशन सहित कई विभागों के कामकाज की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

जिसमें जनवितरण प्रणाली की लचर व्यवस्था को लेकर सदस्यों ने खूब हंगामा किया। काफी शोर शराबा के बीच कई सदस्यों ने कहा कि आपूर्ति विभाग जनवितरण प्रणाली में पॉश मशीन से पारदर्शिता लाने का दावा करती है, परंतु जमीनी हकीकत यह है कि डीलर पॉश मशीन लेकर घरे घर घूम रहा है। इतना ही नही डीलर पॉश मशीन में अंगुठा ले लेने के बाद खाद्यान्न अगले माह देने की बात करता है। विभागीय शिथिलता के कारण घटतौल और निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेना डीलरों की नियति सी बन चूका है सो अलग, शिकायतकर्ता लाभूक की बातों को नजरअंदाज किया जाता है। इस बीच बीएसओ के द्वारा सदन को बताया गया कि शिकायत जब नहीं आता है तो वे समझते हैं कि सब ठीक ठाक चल रहा है।
बीएसओ के औचित्यविहीन जवाब देने पर सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों ने कहा कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण व्यवस्था से लेकर भंडार सत्यापन तक में ग्राम पंचायत को अछूता कर दिये जाने के कारण यह स्थिती बन गई है। जबकि सरकार के द्वारा जनवितरण प्रणाली में जनप्रतिनिधियों की भूमिका निर्धारित है ।
सदस्यों ने नल-जल योजना के बदहाल स्थिती में कोई सुधार नहीं होने का मुद्दा उठाया गया। सदस्यों ने कहा कि सभी बैठकों में योजना क्रियान्वयण की स्थिती पर चर्चा की जाती है, स्वास्थ्य विभाग में सदस्यों के सवाल पर छातापुर पीचसी के डा. देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसी भी उपस्वास्थ केंद्र में चिकित्सक का पदस्थापन नहीं है। ऐसे में एएनएम व जीएनएम की ड्यूटि लगाई गई है। कृषि विभाग के सवाल पर कार्यालय के लेखापाल ने कहा कि उर्वरक की कालाबाजरी या निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने की शिकायत विभाग से करें। वैसे विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी, शिकायत की पुष्टि होने पर दुकान का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर भी उन्होने अपने पक्ष को रखा, यह भी बताया कि आगामी पांच जून को कृषि महोत्सव का आयोजन निर्धारित है। विद्युत विभाग में संचरण लाइन क्षतिग्रस्त रहने तथा बिजली बील में भारी गरबडी का मुद्दा छाया रहा।
सदस्यों ने कहा कि बिल विपत्र के नाम पर उप भोक्ताओं से हो रहे आर्थिक शोषण पर विराम नहीं लग रहा है। सदस्यों ने कहा कि बलुआ वार्ड संख्या चार एवं नौ में भूमि की उपलब्धता के बावजूद विद्यालय भवनविहीन है, इसी प्रकार मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या पांच, भीमपुर वार्ड संख्या 11 झखाड़गढ वार्ड संख्या 10 में स्थित विद्यालय को अपना भवन नहीं है, इधर प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने सदन में उठायें गये मुद्दों पर अपनी सहमति जताते पदाधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, कहा कि सदस्यों का कथन सत्य है और संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है।
ताकि प्रखंड क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी एवं क्षेत्रीय विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन को पटरी पर लाया जा सके, बीडीओ ने सवाल के जबाव का मोर्चा संभाला। कहा कि भीमपुर में पंचायत सरकार भवन, ऑगनवारी केंद्र और कचरा प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण एक माह के अंदर एक साथ शुरू किया जाएगा।
बीईओ को भवनविहीन विद्यालय का सर्वे कराकर सुचि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा शिक्षकों की अनुपस्थिती विवरणी लेने का निर्देश भी दिया गया। वहीं नलजल योजना की स्थिती से सदन को अवगत कराते हुए क्रियान्वयन में व्यापक सुधार की आवश्यक्ता जताई। कहा कि नल-जल में और मेहनत करने की जरूरत है। कार्ययोजना तैयार कर सभी से समन्वय बनाकर इसमे सुधार लाया जाएगा ।
कहा कि एक माह के बाद पीएचडी के साथ विशेष बैठक होगी। जिसकी तैयारी पूर्व से करने के लिए जेइ को निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सदन में जिस भी विभाग की समस्या व शिकायत रखी गई है।
उसके निदान के लिए समुचित कार्यवाही होगी इसको लेकर सदन को आश्वस्त कराया, बैठक में मनरेगा पीओ कौशल राय, सीडीपीओ अनिता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा देवेंद्र प्रसाद, एमओ संतोष कुमार, पीएचडी के जेइ लालबाबु साह, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, बीइओ पुनम कुमारी, प्रखंड प्रधान सहायक रामनारायण झा, अंचल के संजय कुमार, मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबु, बीवी साजदा खातुन, पंसस बिमल झा, राजकुमार सिंह, शेख नुरुद्दीन, महानंद यादव आदि मौजूद थे।