किशनगंज /निसार अहमद
नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 हरिनगर बहादुरगंज मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर शुक्रवार को यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जहाँ इस शोभा यात्रा मे 108 महिलाओ ने कलश लेकर अपनी भागीदारी निभाई.
मालूम हो की कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर अस्पताल रोड,झाँसी रानी चौक के रास्ते बेनी छठ घाट तक गई.जहाँ कनकई नदी के पावन जल को कलश मे भरकर महिलाओ के द्वारा यज्ञ स्थल तक लाया गया.वहीँ शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी ।
कमेटी सदस्यों ने बताया की कल प्रातः 06बजे से 09 बजे तक पूजन कार्यक्रम एवं अपराह्न 04 बजे संध्या 07 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कलश यात्रा के दौरान मुख्य रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा,जिला परिषद सदस्य खुशो देवी, परमेशर सिन्हा,तेज नारायण सिंह,कृष्ण प्रसाद साह,मुन्ना दास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.