असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया पलटवार,कहा बिहार में जिसने भाजपा को मज़बूत किया, वो हम पर सवाल उठा रहा है 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है ।मालूम हो की आज सीएम नीतीश कुमार ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताया था जिसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा की मैंने नीतीश कुमार पर कुछ वाजिब सवाल उठाये।बिहार में हिंदुत्व तंज़ीमों ने जुलूस के नाम पर फ़साद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम रहा।नीतीश ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन मुझे एजेंट बुला कर निकल लिए।

उन्होंने आगे कहा की एक आदमी जिसने भाजपा का दामन गुजरात 2002 के बावजूद भी नहीं छोड़ा वो आज “एजेंट” की नोटरी चला रहा है! श्री ओवैसी ने कहा की बिहार में जिसने भाजपा को मज़बूत किया, वो हम पर सवाल उठा रहा है?!  बिहार में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिन्दुत्ववादी जुर्म बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन चाचा-भतीजा समझ रहे हैं की इफ़्तार पार्टी से काम चला लिया जाएगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया पलटवार,कहा बिहार में जिसने भाजपा को मज़बूत किया, वो हम पर सवाल उठा रहा है