किशनगंज /सागर चन्द्रा
पाठामारी गांव में छत से पानी टपकने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। घटना के कुछ ही देर बाद हथियारों से लैस एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना में बृद्ध कलीमुद्दीन को गंभीर चोटें आई। अपने ससुर को पिटता देखकर जब उसकी बहुऐं उसे बचाने के लिए पहुंची तो बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों ने घायल कलीमुद्दीन के साथ साथ बहु मेहनाज बेगम और रूबी नाज को ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि दो दिन उनके मकान के पहली मंजिल का छत ढ़लाई कर उसपर पानी जमा किया गया था। पानी की कुछ बुंदें बगल के सड़क पर गिर रही थी। जिसे लेकर पड़ोसी चीकू से उनका विवाद हो गया था। मामले को लेकर पंचायती भी की जानी थी। लेकिन इससे पहले चीकू ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर कलीमुद्दीन पर हमला कर दिया।