Search
Close this search box.

भागलपुर : बम विस्फोट में 10 की मौत 16 घायल,मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भागलपुर /प्रतिनिधि 

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में बीती रात पौने 12 बजे एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। इस धमाके में तीन घर  जमींदोज हो गए। जिसमें महिला बच्चो समेत 10 लोगों की मौत हो गई।जबकि 16 घायल है ।

पुलिस को शक है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है। बताया गया कि रात 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। इस मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थी। दोनों गोतनी हैं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के दो और मकान जमींदोज हो गए। इसके अलावा कुछ और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े। धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और खोजबीन शुरू हुई। शीला देवी, गणेश कुमार और एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। आधा दर्जन घायलों को भी एक-एक कर अस्पताल ले जाया गय। सभी मृतक और घायल काजवाली चौक, तातारपुर के निवासी हैं।






हादसे के बाद रात को एक बजे करीब जेसीबी मंगाई गई और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। अंदर और कितने लोग थे, यह मलबा हटने के बाद पूरी तरह साफ हो पाएगा। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, डीएम समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे। धमाके की वजह से बिजली के पोल-तार भी बिखर गए। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही थी।

धमाके को लेकर एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल विस्फोट है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है। बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।









भागलपुर : बम विस्फोट में 10 की मौत 16 घायल,मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी 

× How can I help you?