- जिले में जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण
किशनगंज :जिले के सभी विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का विधिवत आयोजन किया गया। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पहले से निर्धारित शिड्यूल के अनुसार आज का विषय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवशयक जानकारी एवं निमोनिया व सर्दी खांसी तथा आंख व त्वचा के संक्रमण, चेचक आदि से बचाव के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के साथ-साथ इन रोगों के उपचार संबंधी जानकारी गतिविधि के माध्यम से विद्यालयी छात्र-छात्राओं को दी गई।
इसी तरह सर्दी जुकाम, निमोनिया के संक्रमण से बचने के लिए सुबह व शाम के समय कम कपड़ों में घर से बाहर नहीं निकलने, ठंडे पदार्थों के सेवन से परहेज करने, कान, नाक, पैर आदि को ढंककर रखने, लापरवाही नहीं करने आदि सुझाव दिये गये। वहीं चेचक के संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने और संक्रमण होने पर समुचित इलाज कराने सहित कई सुझाव व उपाय बताये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उनके विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के लिए बनाये गये नोडल शिक्षक द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को कोविड 19 संक्रमण से बाचाव एवं संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
जिले में जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण:
कार्यक्रम के तहत बच्चो को बताया गया की कोविड महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह लोगों को जागरूक करते हुए 15 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तिओ का टीकाकरण कर रही है। जिसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं।कोविड से बचने के लिए दोनों डोज़ का टीकाकरण कराया जाना जरूरी है । जिले भर में कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल,किशनगंज में कोविड19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व चिकित्सा की सुविधा-
दिघलबैंक प्रखंड के धन्गढ़ा विद्यालय में उनिसेफ़ के बी एम् सी प्रणव कुमार मिश्रा ने बच्चो को बताया की संक्रमण काल के बाद पहले की ही तरह जल्द ही पुरानी जीवनशैली में आने जा रहे हैं। सुबह जल्दी जागने से लेकर ऑफिस पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन की ओर भागने तक। सार्वजनिक चीजों को छूने, आसपास लोगों से घिरे रहने और एक दूसरे के निकट संपर्क में आने तक, कई चीजें संक्रमण के जोखिम को बढ़ावा दे सकती हैं। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि सभी लगातार, बिना लापरवाही के कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहें। ध्यान रखें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए बचाव करते रहना सबसे आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानध्यापक मो वाली आजम ने बच्चो को बताया कि संक्रमण का मामला धीरे धीरे कम हो रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। कहा किसी भी व्यक्ति को संदेह होने पर व निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। वहां 24 घंटे डॉक्टरों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित लोगों की मुफ्त में जांच व चिकित्सा की जाएगी।
कार्यक्रम में बच्चो को बताया की इन मानकों का निरंतर करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर
मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।