कोविड टीकाकरण मामलों की गहन समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने दिये कई जरूरी निर्देश
- शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता: जिलाधिकारी
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के समाहरणालय सभागार में रविवार को सचिव,अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी सचिव, किशनगंज जिला श्री दिवेश सेहरा की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन,उपलब्धि और भावी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रभारी सचिव, किशनगंज जिला श्री दिवेश सेहरा ने जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं खासकर ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग, जांच, दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य के सभी सूचकांकों पर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया.,इस क्रम में उन्होंने कोरोना संकट के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किये गये कार्यों की तारिफ करते हुए कहा कि संकट के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों ने मानव सेवा की जो मिसाल पेश की है, वो अनुकरणीय है। इसके लिये सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी , सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम , जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, जिला समन्वयक विस्वजित कुमार , केयर के प्रशुनजीत प्रमाणिक आदि उपस्थित रहे।
शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है।जिस कारण अब नये मामलों का मिलना लगभग शून्य के बराबर हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो मात्र 06 ही हैं। इस साल 16 जनवरी से संचालित अभियान के तहत कुल 10.82 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। बीते 28 नवम्बर तक जिले में 7.92 लाख लोगों को टीका का पहला व 2.89 लाख लोगों को कोरोना टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। जिले में अभी तक 7909 हेल्थ केयर वर्करों ने पहला डोज तो 7904 ने दूसरा डोज ले लिया है।
वहीं फ्रंट लाइन वर्करों की बात की जाए तो 10115 ने पहला तो 9408 ने दूसरा डोज़ ले लिया है। इसी तरह 18 से 44 आयुवर्ग के 482737 युवाओं ने पहला डोज लिया है जबकिं 149114 युवाओं ने टीके का दूसरा डोज़ ले लिया है। वहीं 45 से 60 आयुवर्ग के 670120 लाभार्थियों ने पहला तो 223919 ने दूसरा डोज ले लिया है। अब अधिकांश लोगों का दूसरा डोज लेने का समय नजदीक आता जा रहा है। हालांकि अब जिलेवासियों में टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह से कोई भ्रम या भय व्याप्त नहीं है। जिसमें जिले के 10,98,575 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण माह दिसम्बर तक करने के लक्ष्य प्राप्त करने को टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि तमाम शंकाओं को दरकिनार करते हुए लोगों ने टीकाकरण के प्रति अपना उत्साह जाहिर किया।
माह दिसंबर तक शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समीक्षा बैठक में बताया कि टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें जिले के शतप्रतिशत व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण माह दिसम्बर तक करने के लक्ष्य प्राप्त करने को टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि तमाम शंकाओं को दरकिनार करते हुए लोगों ने टीकाकरण के प्रति अपना उत्साह जाहिर किया।
हर घर दस्तक अभियान में भ्रांतियां को दूर टिका दिया जा रहा है :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन समीक्षा बैठक में बताया जिले में टीकाकरण के प्रति समाज में शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी एवं जागरूकता की कमी के कारण भ्रांतियां अधिक हैं। इन भ्रांतियों को रिफ्यूजल रिस्पोंस टीम के द्वारा दूर किया जा रहा है । उन्होंने बताया टीकाकरण अभियान की शुरुआत से कुछ लोगों में यह भ्रांतियां थी कि टीका लगवाने के बाद लोग संक्रमित हो जाते हैं,बुखार आ जाएगा, बीमार पड़ जाएंगे, वैक्सीन के जरिए शरीर में कोरोना वायरस डाला जाता है, टीका लगने से कोरोना हो जाता है। ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की राह में कुछ इस तरह के अफवाह और भ्रांतियों का फैलाव हुआ है जो अभियान की राह में रोड़ा बन रहे हैं। इस जाल को जागरूकता के हथियार से विभाग द्वारा काटने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने बताया की जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश पर प्रखंडवार संचालित अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये वरीय स्वास्थ्य अधिकारी बहाल किये गये है । प्रखंड स्तर पर स्थानीय बीडीओ को अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है । वहीं जिलाधिकारी अभियान से जुड़ी तमाम गतिविधिवयों पर नजर बनाये हुए है । इस दौरान यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी क्षेत्र में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे है साथ ही प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- छत्तरगाच्छ में भव्य शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित बाला जी मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सोमवार से कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। हरिनाम संकीर्तन को लेकर सैकड़ो कुमारी … Read more
- आज का पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 22, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि नवमी :- 18:16:32 बजे तक नक्षत्र श्रवण -: 12:45:22 बजे तक करण तैतिल – 06:44:50 बजे तक, गर – 18:16:32 तक पक्ष :कृष्ण योग शुभ :- 21:12:40 बजे तक वार मंगलवार … Read more
- शिक्षक के खाते से साइबर ठगो ने 1 लाख 95 हजार रुपए निकाले,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि देश में साइबर ठग बड़े पैमाने पर सक्रिय है। सरकार द्वारा ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।बावजूद इसके साइबर ठग लोगों को शिकार बना लेते … Read more
- किशनगंज: मिट्ठी के ढेर में दबकर युवती की मौत,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ताराबारी गांव में मिट्टी के अंदर दबने से एक युवती की मौत हो गई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि बूढ़ी कनकई नदी … Read more
- KishanganjNews:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहरामटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारी गांव के नजदीक फतेहपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके … Read more
- किशनगंज : दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ माहौलकिशनगंज /प्रतिनिधि बिशनपुर बैसा कोचाधामन किशनगंज की पावन धरती पर दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव दिव्य वातावरण मेंवीरेश यादव एवं सुलेखादेवी की देखरेख में हरिश्चंद्र जी की टोली द्वारा संपन्न कराया … Read more
- आज का पंचांग:सोमवार, अप्रैल 21, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी – 19:02:03 बजे तक नक्षत्र उत्तराषाढ़ा – 12:38:14 बजे तक करण बालव – 07:08:16 बजे तक, कौलव – 19:02:03 तक पक्ष :कृष्ण योग साघ्य :- 22:59:26 बजे तक वार :सोमवार … Read more
- पुलिस ने 131.4 ली० विदेशी शराब किया बरामद,एक तस्कर गिरफ्तारप्रतिनिधि /किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम मेंकोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते … Read more
- अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि अग्निशमन विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह स मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन रविवार को पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो गया।अंतिम दिन रविवार को शहर … Read more
- किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले विरोध को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामवक्फ संशोधन कानून के विरोध में हों रही सभा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा किशनगंज/प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लहरा चौक में आयोजित होने वाली सभा को लेकर रविवार को … Read more
- चेन पुलिंग के आरोप में एक यात्री को हिरासत में लिया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में ले लिया।ट्रेन … Read more
- पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार,पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन पुलिस कर्मियों को किया निलंबितबाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हुआ था फरार आरोपी किशनगंज/ प्रतिनिधि किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना से बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में एसपी … Read more
- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहनसंवाददाता/किशनगंज पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किशनगंज शहर के गांधी चौक पर ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों … Read more
- वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ किशनगंज में विरोध प्रदर्शन का हुआ आयोजनकानून वापस नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करने की दी गई चेतावनी संवाददाता /किशनगंज रविवार को किशनगंज के लहरा चौक मैदान में “वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट” के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 … Read more
- ठाकुरगंज के कलिका डांगा में कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन समारोह का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/ठाकुरगंज /राज कुमार प्रखण्ड के बेसर बाटी पंचायत स्थित वार्ड न. 10 कलिका डांगा गॉव में अखंड हरी नाम संकीर्तन को लेकर रविवार को 251 महिओं सहित सैकड़ो श्रदालु भक्तों द्वारा गाजे … Read more
- किशनगंज :जिले के सातों प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनरविवार को किशनगंज जिला के सातों प्रखंड के 20 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर प्रखंड के महीनगाँव, दौला, बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार, मोहम्मदनगर दिघलबैंक के सतकौआ, टेढ़ागाछ … Read more
- बाबाजी कुटिया में आज से रामायण पाठ व कल से शुरू होगा महाअष्टयामबाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर को दिया गया है भव्य रूप जिले के प्रसिद्ध दर्जनों किर्तन मंडली लेगें भाग, शहर हुआ भक्ति में अररिया/अरुण कुमार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर … Read more
- किशनगंज :चेस क्रॉप्स शतरंज में अयांश, विवान, अनाया और आरब बने चैंपियन,लोगो ने दी बधाईकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को गट्टानी कॉम्प्लेक्स, तेघड़िया में एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अकादमी के प्रशिक्षुओं ने … Read more