जिले में कोरोना संक्रमण के स्तर में हो रही कमी
- वैक्सीनेशन के लिए तैयारी जारी
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। इस समय कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या केवल 48 है। जिले की कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में जिले की कोरोना रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। इधर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गयी है। इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट गया है। कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत करने की योजना है।
वर्तमान रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत :
वर्तमान में जिले की कोरोना रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। आज भी 12 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 4264 व्यक्ति संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 48 है। इसमें 32 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं तो 24 मरीज का इलाज जिला के डाइट सेंटर पर बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है। इधर कोरोना संक्रमण के आज 06 नए मामले आये हैं । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4328 पर पहुंच गयी है। हालाँकि संक्रमण के अनुपात में लोग इससे उबरने में भी कामयाब हो रहे हैं। दूसरी ओर संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी एहतियाती कदम को लेकर लोगों को जागरूक करने का हरसंभव प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। एक बार फिर से जिले में मास्क के उपयोग को लेकर प्रशासनिक सख्तियां बढ़ गयी हैं ।
लोगों में सकारात्मक बदलाव हुए पर कोविड-19 से बचाव के लिए के अभी और रहना होगा सजग-
सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। किन्तु, अभी और सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, कोविड-19 के साथ-साथ तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ठंडजनित बीमारी का भी दौर शुरू हो चुका है। इसलिये कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर पर बदलाव भी जरूरी है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा। साथ ही हमेशा दो गज की शारीरिक-दूरी का पालन करें और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। जबतक वैक्सीन-दवा नहीं आ जाती है तब तक मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।
कोरोना संक्रमण से बचाव को टीकाकरण की तैयारी जारी-
सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया की टीकाकरण की प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी की जाएगी। आवश्यकता और रिस्क के मुताबिक समूह बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। दूसरे चरण में 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें पुलिस बल और सुरक्षा बल एवं सफाईकर्मी होंगे। जबकि तीसरे चरण में 50 साल के ऊपर के लोगों और 50 साल से कम के उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी और बीमारी से ग्रसित हैं । चौथे चरण में 50 साल के नीचे के लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और आधार कार्ड से सूची बनाई जा रही है | टीकाकरण की निगरानी के लिए कोविन (कोरोना वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) पोर्टल लांच किया गया है, जिसमें लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी कि किस दिन, किस स्थान पर टीका लगेगा। इसके लिए पोर्टल पर डाटा फीडिंग की जाएगी ।
इसपर टीकाकरण की पूरी जानकारी दी जाएगी। पहले चरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। उनका एप पर रजिस्ट्रेजशन किया जा रहा है। को-विन एप में पांच मॉड्यूल होंगे, जिनमें प्रशासक मॉड्यूल, पंजीकरण मॉड्यूल, टीकाकरण मॉड्यूल, लाभार्थी सूचना प्राप्ति मॉड्यूल तथा रिपोर्ट मॉड्यूल होंगे। प्रशासक मॉड्यूल प्रशासकों के लिए है, जो टीकाकरण सत्र आयोजित करेंगे। टीकाकरण मॉड्यूल में लाभार्थी की जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। वहीं, लाभार्थी सूचना प्राप्ति मॉड्यूल में लाभार्थी को टीकाकरण के बाद एसएमएस तथा क्यूआर आधारित प्रमाणपत्र भेजा जाएगा। रिपोर्ट मॉड्यूल में यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि कितने टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए और उनमें कितने लोगों ने हिस्सा लिया। टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रथम चरण में टीकाकृत होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की डेटा भी एंट्री हो गई है। आम नागरिकों के टीकाकरण हेतु भी सभी सुविधाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।