नवादा : ऑनलाइन ठगी करने वालो दो ठगो को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलर शीप दिलवाने के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी को लेकर भी अब साइबर धोखाधड़ी का खेल शुरू हो चुका है।
ऐसा ही ताजा मामला देहरादून से सामने आया है। यहां ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जिले में छापेमारी कर दो शातिर साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


एसटीएफ की गिरफ्त में आए दोनों साइबर ठगी के आरोपी रूपेश कुमार और संदीप कुमार ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति को ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। जिले से संचालित होने वाले गिरोह के दोनों गिरफ्तार ठगी के आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक चेक बुक, एटीएम जैसे सामान बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के शिकंजे में आए दोनों ही ठगी के आरोपी जिले के काशीचक थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने दोनों आरोपियों को जिले के काशीचक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।


उत्तराखंड एसटीएफ के अजीत सिंह के मुताबिक जिलेके काशीचक से गिरफ्तार किए गए दोनों ही साइबर ठगी के आरोपियों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई थी। इनका नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक फैला हुआ है।
जिले के काशीचक से गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ले जाया गया है ।
















नवादा : ऑनलाइन ठगी करने वालो दो ठगो को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार